रामपुर, जनवरी 10 -- शनिवार को बसपा की बैठक नगर स्थित नवनीत यदुवंशी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद निरंकारी एवं मंडल कोआर्डिनेटर बांकेलाल सागर उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी 15 जनवरी को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद निरंकारी और जिला संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 15 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में मंडल कार्यालय मुरादाबाद पहुंचें। विधानसभा अध्यक्ष हरनंदन सागर, सुरेंद्र पाल सिंह, इसरार अली, मनोज गंगवार, हरनंदन सागर, नौबत राम, उमेश पांडे, सुभाष सागर, मोहनलाल सागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंद...