आगरा, सितम्बर 22 -- थाना हरीपर्वत क्षेत्र निवासी योगेश निगम ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हरीपर्वत पुलिस को तहरीर दी है। प्रार्थी ने बताया कि 22 सितंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आईडी सारांश रावत 07 से एक पोस्ट देखी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। योगेश निगम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...