जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती धरतीपुत्र दिवस के रूप में शनिवार को जिला कार्यालय पर मनाई गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया। सपाजनों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्ष, सरलता और सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य व सेना के सम्मान के प्रति उनके योगदान को याद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे। गांधी, लोहिया और आंबेडकर से प्रेरित होकर उन्होंने सपा को मजबूत आधार दिया। गोष्ठी में पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रांतीय सदस्य दीपचंद राम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। संचालन जिला महासचिव आरिफ ...