बागपत, मार्च 7 -- यूपी के बागपत में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे की जमीन पर चार सगे भाइयों ने अवैध कब्जा कर लिया। आरोप है कि कब्जाधारकों ने छल कपट कर उक्त जमीन की फर्जी वसीयत तैयार कराई, इसके बाद जमीन पर कब्जा जमा लिया। आरोप है कि चार मार्च को उनकी फर्म का प्रबंधक वहां पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित फर्म प्रबंधक ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वादी के अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने बताया कि छपरौली बांगर में स्वर्गीय कल्याण सिंह के बेटे व पूर्व सांसद राजबीर सिंह की करीब 15 बिस्वा जमीन है। यह जमीन उन्होंने 26 साल पहले उजागर मल के बेटे से खरीदी थी। उक्त जमीन पर पेट्रोल पंप लगा था। कुछ वर्षों बाद ही पेट्रोल पंप ...