रामगढ़, अगस्त 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायत जनप्रतिनिधियों से लेकर पूरे राज्य से उनके चाहने वाले ग्रामीण बड़ी संख्या में नेमरा पहुंच रहे हैं। सभी समुदायों के लोग अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने लगातार नेमरा में जुट रहे हैं। मंगलवार को भी विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता गुरुजी के गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया और सोरेन परिवार को ढाढ़स बंधाया। इतना ही नहीं शिबू सोरेन के निधन के बाद से नेमरा गांव में देश भर के कई राजनीतिक पार्टी के नेता-कार्यकर्ता और सामाजिक हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे नेमरा समाजवादी पार्टी के राष...