प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुम्भ में संगम स्नान किया। इसके बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व अन्य संत-महत्माओं से मिले। महाकुम्भ स्थित सेक्टर 16 के एक शिविर में देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। अखिलेश यादव सुबह बेटे अर्जुन यादव के साथ विशेष विमान से लखनऊ से प्रयागराज एयरपोर्ट आए। यहां से सीधे अरैल गए और वहां से नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच अखिलेश ने संगम में डुबकी लगाई। अखिलेश सेक्टर 16 में उस शिविर में गए, जहां देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की गई है। पास में ही किन्नर अखाड़े के शिविर के बाहर महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि से आशीर्वाद लिया।...