बेगुसराय, जुलाई 1 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी में सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिवस मंगलवार को मनाया।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा अपने नेता के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से की।सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी लोकसभा के चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं आने वाले दिनों में फिर से यूपी में समाजवादी सरकार बनेगी।देश की जनता भाजपा के जुमलेबाजी से उब चुकी है। मौके पर अधिवक्ता गौरव कुमार,मांगन सदा,जय-जय राम राय, अमरेन्द्र महतो, राजेश सहनी, नंदलाल यादव,अर्जुन यादव,मो रहमत,मो कैशर, सुशील सदा, सुरेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...