बरेली, नवम्बर 13 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बरेली आ रहे हैं। यहां वह पार्टी पदाधिकारियों के यहां आयोजित आठ निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से बरेली के हालात और आगामी चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार सुबह 11:30 बजे अपने निजी विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के यहां जाकर उनके भाई और उनकी पत्नी को शादी का आशीष देंगे। इसके बाद वह नैनीताल रोड स्थित होटल ग्रैंड निर्वाणा जाएंगे। वहां विधायक अताउर रहमान की पुत्री के शादी समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद करीब पौने एक बजे भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के आवास पर पहुंचकर उनसे...