सीतामढ़ी, जून 4 -- बेलसंड। थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में पूर्व मुखिया सह भाकपा नेता केदार शर्मा के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सामान की चोरी कर लिया। घटना सोमवार की रात की है। अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी के जेबर चोरी कर लिया। जबकि कपड़े आदि सामान फेंक दिया। बताया कि चोरी में करीब छह लाख का आभूषण की चोरी हुई है। मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पूर्व मुखिया ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसआई विकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। घटना स्थल का मुआयना कर जांच में जुट गए। केदार शर्मा ने पुलिस से अनुरोध किया है कि डॉग स्क्वायड बुलाकर चोरी की घटना की जांच कराई जाए। थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। घर के पीछे का खिड़...