देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर प्रतिनिधि मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के एक पंचायत की पूर्व मुखिया ने नगर थाना में आवेदन देकर जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदा केंदुआ गांव निवासी कलीमुद्दीन अंसारी के खिलाफ उनके साथ छेड़खानी व बेटी के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। घटना 8 नवंबर की बताई गयी है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपी अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को लेकर वर्तमान आवास नगर के अंबेडकर चौक अंतर्गत एक मोहल्ला अवस्थित घर पहुंचकर छेड़खानी करने लगा। उसे देख बेटी ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों घर घुसकर दोनों के साथ मारपीट की। जिक्र है कि बेटी घर में थी, जबकि वह घर से बाहर थी। जैसे ही घर आई छेड़खानी करने लगा। गलत बातें करने लगा। घटना की जानकारी भतीजा को होने पर विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर जान मारने की धमकी दी। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है...