बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- नालंदा, निज संवाददाता सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में रविवार को पूर्व मुखिया स्व. तिलकधारी प्रसाद की 49वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर गांव में उनकी व उनकी पत्नी स्व. सुदामा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। लोगों ने कहा कि वे राज्य व जिले के जान-माने समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी, गरीबों, गरीब छात्रों के मसीहा व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संस्थापक थे। मौके पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ रामचंद्र मुखिया, ईं. राजेन्द्र प्रसाद, गाजो सिंह, अरुण मुखिया, ईं. विजय, विजय महतो, ईं. सुरेन्द्र प्रसाद जुनेदी आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...