रांची, जून 23 -- सिल्ली। लोटा पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. योगेश्वर महतो की प्रथम पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर सिल्ली प्रखंड के लोटा बीच टोला में पूर्व वार्ड सदस्य सूर्यनारायण महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। सभा की व्यापक तैयारी हेतु स्व. योगेश्वर महतो ग्राम सेवा समिति का गठन किया गया। राम प्रसाद महतो को अध्यक्ष, हरे कृष्ण महतो को सचिव और बेचन चंद्र महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया। श्रद्धांजलि सभा में अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव जाकर आमंत्रण पत्र बांटने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...