खगडि़या, अक्टूबर 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र कैलाश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बेलदौर पंचायत के पूर्व मुखिया बेबी रानी एवं उसके पति संजय शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत की है। आवेदक ने बताया कि नामजद दंपत्ति घटना के समय उसके घर पर पहुंच कर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज कर मारपीट करने की धमकी देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। मामला बिगड़ते देख उसकी मां सविता देवी जो वार्ड नंबर छह का वार्ड पार्षद भी है, जब बचाने के लिए पहुंची तो उसके साथ भी नामजदों ने इसी तरह का व्यवहार किया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...