चतरा, जून 13 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत परसौनी पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम प्रसाद सिंह ने परसौनी ग्राम के दो युवकों सीढ़ी निर्माण के लिए गार्डवाल तोड़ने का आरोप लगाया है। इनमें से एक पंचायत के वर्तमान मुखिया के पुत्र मुकेश साव व दोदी साव का नाम शामिल है। इस मामले में सरकारी संपत्ति को नुकसान करने को लेकर श्याम सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ वंकिरा एवं थाना प्रभारी इटखोरी अभिषेक सिंह को दिए आवेदन दिया है । उसमें यह लिखा है कि सोमवार बाजार तालाब पर पांच लाख की लागत से बना गार्डवाल को तोड़ दिया गया है। एक अन्य सरकारी योजना के लाभ में, पूर्व मुखिया ने यह भी बताया कि सोमवार बाजार तालाब मे पूर्व से आरसीसी योजना से पचास फिट चौड़ा सीढ़ी बना हुआ है। इसके बाद भी अभी वर्तमान समय मे जिला परिषद एवं विधायक कोटे से अलग अलग दो सीढ़ी निर्म...