बगहा, जुलाई 4 -- बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी आशा देवी के मौत मामले में पुलिस ने चौतरवा थाने में एफआईआर दर्ज किया है। साक्ष्य छुपाने के मामले में पूर्व मुखिया के पुत्र सुमित कुमार एवं भतीजा अमित कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व मुखिया के पुत्र सुमित एवं अमित को हिरासत में भी लिया हैं। जिनसे पूछ ताछ की जा रही है। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें पूर्व मुखिया ने आर्थिक तंगी से बेहाल होकर आत्महत्या की बात कही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। साथ ही साथ इस मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव के राइफल को भी बरामद किया है। जिससे मुखिया ने अपनी प...