हजारीबाग, अगस्त 21 -- हजारीबाग। सिलावार कलां के पूर्व मुखिया ने लाखे मजार के पास महीनों से जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए एसडीओ को पत्र लिखा। पत्र में उन्होने कहा है की कई बार अखबार में छपने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है। लाखे मजार के पास जलजमाव के कारण अनेकों बार दुर्घटना भी हो चुका है। उन्होने आगे बताया की नगर निगम के अधिकारियों से भी मिल कर इस जल निकासी के संबंध में बात किए परन्तु आज तक हल नही निकला। रोड पर गंदा पानी स्थानीय निवासियों के लिए नारकीय स्थिति पैदा कर दिया है। इस सड़क से गुजरने वाले हर लोग मजार के पास आकर परेशान हो जाते है। सड़क किनारे नाली बनने के कारण पानी का निकासी ठीक से नही हो पा रहा है।आगे उन्होने पत्र में चेताया है की अगर एक सप्ताह के अंदर जल निकासी की व्यवस्था नही की जाती है तो लाखे मजार के पास एनएच-52...