पूर्णिया, मई 10 -- पूर्णिया। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अंतर्गत ठाढ़ी राजो पंचायत के पूर्व मुखिया केदार नाथ मेहता की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। मंत्री ने अपने संस्मरणों और भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि केदार नाथ मेहता को सामाजिक व राजनीतिक जीवन का एक प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने कहा कि केदार बाबू धमदाहा की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे। मंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में शोकाकुल लोग उपस्थित थे, जन्हिोंने स्वर्गीय केदार नाथ मेहता को अं...