आलमनगर, जून 23 -- बिहार के मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत में रविवार की रात पूर्व मुखिया पुत्र की गला काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रतवारा पुलिस घटनास्थल सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरु कर दी है। मृतक की पहचान गंगापुर पंचायत के पूर्व मुखिया व भौरकाट टोला निवासी स्व. विशुनदेव शर्मा का छोटा पुत्र नभिनैदिष्ट शर्मा उर्फ बिलठी शर्मा (29) के रूप में की गई। बताया गया कि रविवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे कुशहा अड्डा चौक पर आलमनगर से लाया गया किराना सौदा को ई-रिक्शा से उतार कर करीब सवा सात बजे कचहरी टोला होते हुए सोनामुखी जाते देखा गया। जो सीसीटीवी कैमरा में कैद है। कैमरा में ई-रिक्शा पर एक व्यक्ति भी सवार देखा गया। करीब आठ बजे राहगीर द्वारा बीच सड़क पर भारी मात्रा में खुन ...