जहानाबाद, जून 3 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बृजलाल बिगहा स्कूल के पास फखरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र ओमप्रकाश कुमार को अज्ञात बदमाशों ने जमकर पिटाई की। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व मुखिया डोमन सरदार ने बताया कि उसका बेटा ओमप्रकाश कुमार फखरपुर बाजार से दवा लेकर बाइक से लौट रहा था। इस दौरान टारगेट कर मेरे बेटा के साथ मारपीट किया गया है। जबकि हम लोग के किसी से कोई विवाद नहीं है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में सदर थाने की सूचना दी गयी है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि इस घटना के बारे में जानकारी हुई है एवं पुलिस टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...