जहानाबाद, जून 8 -- घोसी, निज़ संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलई गांव में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने पूर्व मुखिया के खलिहान में लगे दो नेवारी के पुंज में आग लगा दी। पूर्व मुखिया ललित प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम उनके घर से उनके पोते की बारात जा रही थी। इसी बीच गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व किसी बात को लेकर उलझ गए। हालांकि इस दौरान हल्की मारपीट हुई थी। इसके बाद मामला को शांत कराया जा सका था। उन्होंने बताया कि बारात जाने के बाद मध्य रात्रि में टेलीफोन के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली कि उनके खलिहान में लगे नेवारी का पूंज धू धू कर जल रहा है। हालांकि ग्रामीण एवं फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग एक लाख रुपए से अधिक की नेवारी जलकर पूरी तरह खाक हो गया। बारात से रविवार की सुबह लौटे पूर्व मुखिया ने बताया...