चतरा, अगस्त 5 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। करनी पंचायत के करनी दक्षिण टोला में पूर्व मुखिया भुवनेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान व आर्थिक सहयोग कर आने-जाने योग्य सड़क का निर्माण डस्ट भराकर किया है। ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग इकट्ठा कर व श्रम दान कर दो हाईवा डस्ट सड़क पर गिरवा कर आवागमन योग्य सड़क को बनाया है। अब इस टोला के लोग सहुलियत से आवागमन कर पाएंगे पहले की स्थिति बद्दतर हो गई थी । पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। लोगों ने पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाया कि उनसे कई बार कहा परन्तु कोई परन्तु उनकी ओर से कोई ध्यान नही दिया गया। इधर मुखिया प्रतिनिधि संजय रजक से इस मामले में बात करने पर कहा है कि पीसीसी पथ निर्माण पर पूर्व में तालाब का मिट्टी भरा दिया गया। जिससे पथ की स्थिति खराब हुई है, फिर भी इस पथ को पुन: निर्माण करवाने की प्राथमिकता ...