बांका, दिसम्बर 21 -- बौंसी, निज संवाददाता। सांपडहर पंचायत के पूर्व मुखिया रामजीत महतो का रविवार की सुबह निधन हो गया। 96 वर्षीय पूर्व मुखिया अपने पीछे चार पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलने के साथ सांसद गिरधारी यादव सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उनके गांव स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर सांसद ने कहा कि पूर्व मुखिया काफी समाजिक व्यक्ति थे और इन्होंने क्षेत्र की जनता की काफी सेवा की थी। मौके पर पूर्व मुखिया सच्चिदानंद यादव, अमित यादव, एमएलसी प्रतिनिधि सुरेश कुमार उर्फ बिच्छू यादव, गुड्डू यादव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...