बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया 70 बर्षीय जगेश्वर शाह का निधन सोमवार को उनके निवास स्थान पर हो गया। वह बीते दो माह से बीमार चल रहे थे। जागेश्वर शाह 2016 से 2021 तक भगतपुर पंचायत के मुखिया रहे। वह अपने पंचायत में मुखियाजी के नाम से प्रचलित थे एवं समाजसेवी भी थे। पूर्व मुखिया अपने पीछे तीन पुत्र पांच पुत्री एवं दर्जनों नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके निधन पर पैक्स अध्यक्ष राकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्या मंजू देवी, मुखिया संजना देवी, सरपंच रणधीर कुमार, लोजपा नेता भोला पासवान, श्याम सुन्दर कुमार, ललन चौधरी सहित दर्जनों लोगो ने शोक व्यक्त किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...