मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुशहरी, हिसं। मुशहरी उर्फ राधानगर पंचायत के पूर्व मुखिया रामबाबू सहनी की व्हाट्सएप में तस्वीर लगाकर साइबर फ्रॉड ने कई लोगों से ठगी कर ली। मामले को लेकर रामबाबू सहनी ने साइबर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह उनके एक मित्र शिवानी कुमार ने फोन कर बताया कि उसने व्हाट्सएप पर चैट के बाद 10 हजार रुपये भेज दिया है तो उनके होश उड़ गए। इसके अलावा पांच और लोगों ने बताया कि पैसे भेज दिये हैं। साइबर पुलिस ने बताया कि उक्त नंबर 7903898679 सकरा थाने के भसौन निवासी उदयशंकर राम का है। साइबर पुलिस ने जब उसके व्हाट्सएप नबर को लॉक कर पुनः चालू किया तो उसकी तस्वीर भी आ गई। उसके बाद उदयशंकर राम से पूछताछ में पता चला कि किसी अन्य साइबर अपराधी ने पहले उनका व्हाट्सएप्प हैक किया, फिर उसपर पूर्व मुखिया रामबाबू सहन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.