कटिहार, अगस्त 4 -- सालमारी, एक संवाददाता सालमारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने पूर्व मुखिया रंजन कुमार सिंह के घर को अपना निशाना बनाया और घर से करीब तीन लाख नगद सहित आभूषण एवं दो एंड्राइड मोबाइल फोन व कई कीमती सामान चुरा ले गये। घटना की सूचना मिलते ही सालमारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। लेकिन पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना को लेकर पूर्व मुखिया रंजन कुमार सिंह ने बताया कि रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जब घर के सदस्य सुबह उठे, तो देखा कि अलमारी का ताला खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे करीब तीन...