बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- पूर्व मुखिया के घर में डकैती, पोते को मारी गोली घरवालों को बंधक बनाकर लूट लिये जेवर फोन करने का प्रयास कर रहे किशोर को पेट में मारी गोली बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर, जांच में पहुंचे एसपी चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में हुई घटना फोटो: चंडी गोली-जख्मी किशोर को स्ट्रेचर पर इलाज के लिए ले जाते लोग। चंडी/थरथरी, हिन्दुस्तान टीम। थरथरी प्रखंड व चंडी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कचहरिया-धर्मपुर गांव में बुधवार की रात आधा दर्जन डकैत सीढ़ी लगाकर पूर्व मुखिया के घर में घुस गये। बंधक बनाकर लूटपाट की। महिलाओं को पीटा। फोन करने का प्रयास कर रहे पूर्व मुखिया के पोते के पेट में गोली मार दी। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। जख्मी राजेश कुमार पटेल का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है। पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद अखिल भारतीय...