रामगढ़, फरवरी 5 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू अंचल के तालाटांड़ में पंचायत के पूर्व मुखिया पर ग्रामीणों की जमीन हड़पने का आरोप लगा है। इस मामले में उभरे विवाद के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को हंगामेदार बैठक की। काफी गहमा गहमी बैठक में कथित जमीन हड़पने का आरोपी तालाटांड़ निवासी पूर्व कमालुद्दीन अंसारी का पुतला जलाया। इस बीच ग्रामीणों ने कमालुद्दीन अंसारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने खतियानी ग्रामीण रैयत के बैनर तले तालाटांड़ पंचायत सचिवालय परिसर में यह बैठक बुलाई थी। जिसमें लगभग डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए। बैठक के लिए लाउडस्पीकर से गांव में अनाउंसमेंट भी कराया गया। बैठक में सभी को बताया गया कि तालाटांड़ निवासी कमालुद्दीन अंसारी ने तालाटांड़ के गरीब किसान रैयतों के जमीन, किसानों...