पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- हरदा, एक संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदा पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी कपिलेश्वर मेहता उर्फ कपिल मेहता के आकस्मिक निधन से हरदा एवं कबैया पंचायत में शोक की लहर फैल गई है। उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे। मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार भारती, यामुन साह, श्याम बाबू कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमेश मेहता, डॉ. सुभाष चंद्र जयसवाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया पंडित सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...