हजारीबाग, मई 6 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर निवासी एवं पूर्व मुखिया (खंभवा पंचायत) कुंजो गोप की आठवीं पुण्यतिथि धरमपुर स्थित समाधि स्थल पर सोमवार को मनाई गई। योधी प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, भुनेश्वर यादव, दीपक यादव, देवधारी यादव, लखन विश्वकर्मा, देवंती देवी, कांति देवी,प्रताप यादव, बद्री यादव, बीरु प्रजापति, मोसमात पुनिया सहित स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवियों ने पुष्प अर्पित कर स्व. गोप को श्रद्धांजलि अर्पित किया। ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा दबे-कुचलों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा में समर्पित किया। वे उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...