लखीसराय, सितम्बर 10 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले के हलसी थानाक्षेत्र अंतर्गत गेरुआ पुरसंडा पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार वर्मा उर्फ लंबू जी का शव सोमवार को झारखंड के गिरीडीह जिला स्थित हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखंडधाम के पास ईरगा नदी में मिला था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने हीरोडीह पुलिस को दी थी। इधर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव के गेरुआ पुरसंडा गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।लोगों ने पूर्व मुखिया के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। सूचना देने वाले साथी ने ही की थी हत्या: इधर पुलिस को मामला संदेहास्पद प्रतित होने पर पुलिस मामले की गहन जांच शुरू कर दी।और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में मामला हत्या का सामने आया और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ‌तार आ...