औरंगाबाद, जून 17 -- औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिन्हा की हत्या के मामले में घटना के छह दिन बाद भी सात नामजद अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता राशि प्रदान की गई है। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर के नेतृत्व में ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव स्थित पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव अजय कुमार वर्मा, वरीय अधिवक्ता अजय कुमार संतोष, जेपी सेनानी एवं खादी ग्रामोद्योग समिति के पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद , राजीव रंजन सिन्हा , राजेश सिन्हा एवं दीपक बलजोरी शामिल थे । प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रभावित परिवार क...