मधेपुरा, नवम्बर 19 -- मधेपुरा। सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत के पूर्व मुख्य शैलेन्द्र नारायण मंडल की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महिला हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली, एडीएम मुकेश कुमार, डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, हॉकी एसोसिएशन मधेपुरा के चेयरमेन प्रीति यादव, अध्यक्ष ई. नरेंद्रचंद्र नवीन ने किया। हॉकी मैच मधेपुरा बनाम सहरसा की बालिका टीम के बीच खेला गया। मधेपुरा की टीम ने सहरसा को 1-0 से हरा कर विजयी प्राप्त कर कप पर कब्जा जमा लिया। अतिथियों ने कहा कि मधेपुरा की बेटियां हर क्षेत्र में प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। हॉकी जैसे खेल से अनुशासन, फिटनेस और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। अतिथियों ने पूर्व मुखिया शैलेन्द्र ना...