नवादा, नवम्बर 10 -- नवादा/रोह, हिप्र/निप्र नवादा में एक पूर्व मुखिया की कार पर बाइक पर सवार पराधियों द्वारा गोलीबारी की गयी। जिसमें मुखिया का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी। घटना शनिवार की रात करीब 10:15 बजे कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचोहिया रोड की बतायी जाती है। घटना के बाद कार पर गोलीबारी करते हुए अपराधी भाग निकले। ड्राइवर द्वारा दी गयी सूचना पर पूर्व मुखिया ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस व वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि घटना के वक्त ओहारी पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश महतो का ड्राइवर उन्हें नवादा में छोड़कर कार लेकर उनके गांव पचोहिया वापस लौट रहा था। ड्राइवर के मुताबिक इसी बीच कार पर दो राउंड पीछे से व एक राउंड आगे से गोली फायर की गयी। इसके बाद अपराधियों ने ड्राइवर को गाड़ी से...