चतरा, दिसम्बर 9 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के डुमरी कला के पूर्व मुखिया सह राजद नेता कंचन यादव ने मंगलवार को पंचायत के पांच सौ गरीब एवं असहाय वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने ठंड से को देखते हुए यह कदम उठाया। उन्होंने सभी को उतम भोजन करार सभी को घर भेजने का काम किया। इसके अलावा बोड़ा मोड़ निवासी सडक़ दुर्घटना में मृतका मालती देवी के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग दिया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि कृष्णदेव यादव सुनील कुमार यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...