औरंगाबाद, मई 19 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के मझियावां पंचायत के पूर्व मुखिया लाल गोविंद सिंह ने सोमवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पटना जाकर जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के समक्ष जनसुराज पार्टी का दामन थामा। पूर्व मुखिया लाल गोविंद सिंह ने बताया कि जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार के विकास के लिए जो पांच घोषणाएं की गई हैं, उससे प्रभावित होकर जनसुराज पार्टी का दामन थामा है। पूर्व मुखिया ने बताया कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में ही बिहार का विकास संभव है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत बनाने के लिए हम सब एकजुट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...