नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी खूबसूरती का राज लोगों के साथ शेयर किया। मानुषी ने यूट्यूब चैनल पर अपना मॉर्निंग रूटीन शेयर किया है कि आखिर कैसे वो दिनभर अपनी रेडिएंट और ग्लोइंग स्किन को मेंटेन रखती हैं। ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए कंसिस्टेंसी जरूरी है। तो आप भी जान लें स्टेप बाई स्टेप मानुषी का स्किन केयर मॉर्निंग रूटीन।फेसवॉश मानुषी ने शेयर किया कि वो अपने दिन की शुरुआत फेस वॉश के साथ करती हैं। लेकिन वो किसी भी क्लींजर का इस्तेमाल नहीं करती केवल पानी से चेहरा धोती हैं। क्योंकि क्लींजर उनकी स्किन को और भी ज्यादा ड्राई बना देता है। मानुषी ने बताया कि रातभर में प्रोड्यूस नेचुरल ऑयल से स्किन पर हेल्दी ग्लो दिखता है।हनी मास्क मानुषी ने बताया कि वो मॉर्निंग में चेहरे पर हनी का मास्क लगती है। कई बार वो फेस वॉश...