कोडरमा, दिसम्बर 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मंगलवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों में कार्रवाई की गई है। पहले मामले में उत्पाद अधिनियम से जुड़े कांड संख्या 96/24 के तहत बास्की रतनपुर गांव निवासी किशुन राय (49 वर्ष), पिता बुधन राय उर्फ बिजली राय को गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में पुलिस ने मरचोई गांव निवासी रामचंद्र पांडेय उर्फ छोटू पांडेय (35 वर्ष), पिता जगदीश पांडेय को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पैसा ठगी से जुड़े मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में कई अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारी की कार्रवाई एसआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गई, ज...