गाजीपुर, जनवरी 31 -- भांवरकोल। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में शुक्रवार को 46 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक ओमप्रकाश राय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आर्शीवाद लिया। वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित मेहमानों को झूमने पर विवश कर दिया। सीओ शेखर सेंगर ने कहा कि शिक्षा ही विकाश की जननी है। शिक्षा के बिना देश का विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस दौरान धनवंतरी शुक्ला, सीईओ दीनानाथ साहनी, पूर्व प्रधान विद्यासागर गिरी, प्रधानाचार्य दयाशंकर राय, थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, राजेश राय बागी, शशांक शेखर राय, डा. रमेश राय, जयानंन्द राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...