शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसरक में इको क्लब ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। पर्यावरण का महत्व बताया गया। बच्चों ने पोस्टर, नाटक और वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सामुदायिक सहभागिता से अल्ट्रा टेक सीमेंट की शाहजहांपुर यूनिट ने पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला आयोजित कर पर्यावरण का महत्व और प्रदूषण का पृथ्वी के पर्यावरण पर प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। मानव समेत जीव जंतुओं के जीवन के लिए पर्यावरण को बचाने की अपील की गयी। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड दिनेश गुप्ता और इंजीनियर पर्यावरण चंद्रकांत त्यागी ने बच्चों को नोटबुक, ज्योमेट्री बाक्स, पेन, पेंसिल, आर्ट फाईल आदि उपहार दिए। प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह चौहान ने पर्यावरण सुरक्षा की सामूहिक शपथ दिलाई। शिक्षक इमरान, अनिल, किशन, बलवीर समेत इको क्लब के सदस्यों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्...