पीलीभीत, मई 4 -- बिलसंडा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेली में कई वर्ष पुराने पेड़ों की नीलामी बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर गठित कमेटी ने अपनी मौजूदगी में करा दी। आंधी और तूफान से छात्र-छात्राओं के खतरे को देखते हुए विभाग ने 46 यूकेलिप्टिस, दो सुबबूल के पेड़ों की नीलामी की। खंड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ने बताया कि वन विभाग ने पेड़ों का मूल्यांकन किया। 48 पेड़ों का मूल्यांकन एक लाख 81 हजार पांच सौ चौसठ रुपये किया गया था। नीलामी के लिए इलाके के कई लकड़ी ठेकेदार और आरा मशीन के लोग पहुंचे। नायब तहसीलदार, बीईओ और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में 85 बोलीदाता शनिवार को करेली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। नीलामी प्रक्रिया में बिलसंडा के जगदीश शरण गुप्ता ने अधिकतम बोली दो लाख 57 हजार लगाकर पेड़ों को खरीद ल...