फरीदाबाद, मार्च 1 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय से सेवानिवृत एक महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 40 लाख रुपये ठगी करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दस जनवरी को पोर्टल के माध्यम से ग्रीनवैली निवासी एक महिला की शिकायत प्राप्त हुई। पीड़िता ने बताया था कि उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अपने आपको ट्राई का कर्मचारी बताया। साथ ही मनी लाउंड्रिंग, मुंबई में दर्ज मुकदमे आदि का डर दिखाकर 11 से 29 नवंबर-2024 तक डिजिटल अरेस्ट रखा। साथ ही ही 40 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। जांच में जुटी पुलिस की टीम ने आरोपी नीरज खंडेलवाल और अब्दुल मजिद खान को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी म...