धनबाद, अप्रैल 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के पूर्व महासचिव एसए रहमान की सदस्यता डीसीए मैनेजिंग कमेटी ने रद्द कर दी है। अनुशासनहीनता के आरोप में उनकी संघ की सदस्यता रद्द की गई है। प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। शुक्रवार को हुई मैनेजिंग कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पिछले साल हुए संघ के चुनाव में रहमान ने महासचिव पद के लिए नामांकन भरा था। इस दौरान उन्होंने डीसीए के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। एजीएम के दौरान उन्होंने नियम के विरुद्ध वीडियोग्राफी की। चुनाव के दौरान जब बैलेट बॉक्स सील करते वक्त हस्ताक्षर करने को कहा गया तो उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इन सब आरोपों को लेकर उन्हें शोकॉज किया गया। उनका जवाब आया, लेकिन उसे संतोषजनक नहीं मानते हुए फिर से शोकॉज किया ग...