अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव विनोद कुमार रावत को निष्कासित करने के आदेश पर बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने रोक लगा दी है। 36 लाख रुपये के गबन के आरोप में आम सभा की बैठक में निष्कासन का आदेश पारित हुआ था। बार कौंसिल ने सभी पक्षों को 30 जुलाई को बुलंदशहर के सिविल बार कार्यालय में तलब किया है। चार जुलाई को दीवानी न्यायालय में हुई आम सभा की बैठक में पिछले कार्यकाल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्व महासचिव विनोद रावत व पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद यादव पर 36 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा था। इसमें कार्रवाई का प्रस्ताव आते ही हंगामा हुआ था। अध्यक्ष की ओर से तीनों पूर्व पदाधिकारियों को बार की सदस्यता से आजीवन डिबार करने, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व वसूली वाद दायर करने के निर्देश दिए गए थे। महास...