प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी के अल्लापुर स्थित फ्लैट में लगभग 40 लाख रुपये की चोरी की वारदात सामने आई है। गेट फांदकर घुसे चोर लाखों के आभूषण, महंगे ब्रांड की घड़ी और कार ले गए। पूर्व महामंत्री ने जार्जटाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। चोर पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। बाघंबरी गद्दी निवासी निर्भय द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार की रात लगभग एक बजे शादी समारोह से लौटे तो पटेल चौराहा के पास स्थित किराये वाले फ्लैट में रुक गए। लगभग 110 ग्राम सोने की जंजीर, सोने में बनी मूंगे की अंगूठी, रॉडो घड़ी, बीस हजार रुपये और कार की चाबी आलमारी में रख कर सो गए। सुबह लगभग आठ बजे सोकर उठे तो आलमारी में रखा सारा सामान गायब था। नीचे जाकर देखा तो कार भी नहीं ...