पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पूर्व महापौर और भाजपा नेत्री अरुणा शंकर ने शहर के पुलिस लाइन रोड में चाय पर चर्चा करते हुए आम जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। अरुणा शंकर ने चाय दुकान के मालिक अनुज चौरसिया को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। इस क्रम में लोगों ने पूर्व मेयर से शहर की समस्याओं को खुलकर जानकारी भी दी। पूर्व मेयर चाय पर चर्चा करते हुए कहा कि मेदिनीनगर शहर में सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास करने का प्रयास किया। इस क्रम में बदलाव लाने में बहुत सफलता भी मिली। उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर शहर का समग्र विकास उनका और उनके परिवार के सदस्यों का भी सपना है। इस दिशा में लगातार प्रयास अब भी जारी है। चिकित्सक डॉ. एमपी सिंह, डॉ. आरके. रंजन, डॉ. प्रसून कुमार, शिक्षक नवनीत पांडेय, मनिकांत ...