कोडरमा, मई 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह गुरुवार को पटना-बख्तियारपुर-तिलैया-बंधुआ-कोडरमा-बानादाग रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा इस रेलखंड के मध्य स्थित स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई व रेलवे ट्रैक का संरक्षा की दृष्टिकोण से जायजा लिया गया। महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा बंधुआ-कोडरमा रेलखंड के मध्य 140 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हजारीबाग टाउन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा व सुविधा का भी जायजा लिया। इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय एनटीपीसी के कोल लोडिंग साइडिंग, बानादाग पहुंचे, जहां उन्होंने एनटीपीसी के महाप्रबंधक (इन्फ्रा) एसके दूबे व परियोजना प्रमुख एसके दास के साथ साइडिंग का निरीक्षण किय...