सासाराम, जून 22 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल ने आरटीआई के जवाब में एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिक राजस्व देने वाले टॉप 150 स्टेशनों की सूची जारी की है। जिसमें जिले की डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि जिले के ही सासाराम जंक्शन को इस सूची में 22वें स्थान पर रखा गया है। वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा डेहरी व सासाराम की रैंकिंग में एक अंक की गिरावट आई है। हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा डेहरी व सासाराम के राजस्व में वृद्धि हुई है। डेहरी रेलवे स्टेशन के राजस्व में पिछले वर्ष की अपेक्षा 32154057 व सासाराम रेलवे स्टेशन के राजस्व में 63349595 रुपए की वृद्धि हुई है। पूर्व मध्य रेल द्वारा एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक एक वर्ष के अंदर आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की बिक्री से मिले राजस्व के आध...