बुलंदशहर, मई 2 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गए हैं। श्री सांगवेद महाविद्यालय नरवर नरौरा में पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में आयुष्मान तिवारी ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तुषार गौड़ 79.7 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और निशांत शर्मा ने 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, विकास शर्मा ने भी 78 प्रतिशत अंक पाए। पूर्व प्राचार्य महेश शर्मा ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिला कर बधाइयां दीं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अंजना शर्मा ने बताया कि विद्यालय में पूर्व मध्यमा (10 वीं) में विद्यालय का 97 प्रतिशत और उत्तर मध्यमा (12 वी) का परिणाम 85 प्रतिशत रहा। संस्कृत महाविद्यालय के गुरुजनों ने विद्यालय के समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा में पास...