मेरठ, अक्टूबर 12 -- पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा समेत आठ आरोपियों के खिलाफ शनिवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई। बिना अनुमति एनर्जी ड्रिंक की लांचिग पार्टी में भीड़ जुटाई गई थी। माधवपुरम चौकी इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। 24 जुलाई को लिसाड़ी रोड स्थित बीएस पैलेस में बिना अनुमति एनर्जी ड्रिंक के उद्घघाटन में यूट्यूबर को बुलाकर भीड़ जुटाई गई थी। रास्ता जाम कर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाकर वाहनों से स्टंट किया गया था। ब्रह्मपुरी थाने में पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज उर्फ भूरा, गाजियाबाद के मीट कारोबारी शाहनवाज, सुभान, नौमान, प्रिंस कासिफ, सूफियान त्यागी, जावेद अंसारी को नामजद किया गया था। श्यामनगर निवासी नौमान और सुभान ने ड्रिंक की फ्रेंचाइजी ली थी। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहन...