नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के नोएडा के ग्राम सलारपुर पहुंचने पर ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया। पुष्पमालाओं, पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला। उनके साथ असींद (राजस्थान) से विधायक रामलाल गुर्जर का भी ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान रविंद्र भाटी चौक से श्री रामराज स्कूल तक नवनिर्मित आरसीसी रोड का पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी और विधायक रामलाल गुर्जर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। भाकियू के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के आवास श्रीकृष्णा भवन स्वागत बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी एवं शिक्षा संस्थानों से जुड़े रहकर सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उ...